Sunday, July 19, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 310455 के पार, राज्य में 128730 एक्टिव केस, इलाज के बाद 169569 मरीजों को किया डिस्चार्ज l

कोरोना संक्रमितों के आँकड़े अब डरावने हो चुकें हैं, आज कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया l  देश में पिछले 24 घंटे में 38,902 नए मामले मिले हैं जो कि एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है l इस दौरान पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की कोरोना से जान गई है l 6 लाख 77 हजार 423 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और यह भी एक अच्छा संकेत है l देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9518 कोरोना केस मिले हैं जो कि अब तक का नया रिकॉर्ड है l अब तक महाराष्ट्र में  कोरोना से 11854 लोगों की मौत हो चुकी है l स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 310455 हो चुकी है l राज्य में 128730 एक्टिव केस है l हालांकि महाराष्ट्र में इलाज के बाद 169569 कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है l 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...