महाराष्ट्र में लॉक डाउन 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है l राज्य सरकार ने यह निर्णय कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है l महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 4 लाख के पार हो गए हैं और पिछले 24 घंटे में राज्य में 9211 नए केस सामने आए हैं और 298 लोगों की मौत हुई है l राज्य में कोरोना के कुल 4,00,651 केस हैं और 14,463 लोगों की मौत हो चुकी है l कुल 1,46,129 एक्टिव केस हैं l अब तक 2,39,755 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं l बात करें अगर देश की आर्थिक राजधानी यानी कि मुंबई की तो मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,109 नए मामले सामने आए और 60 लोगों की मौत हुई l मुंबई में कोरोना के कुल 1,11,991 केस हो गए हैं और 6,247 लोगों की जान जा चुकी है l राज्य में 5 अगस्त से मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स खुल जाएंगे l लेकिन थिएटर और फूड कोर्ट बंद रहेंगे l सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक मॉल्स खोलने की अनुमति दी गई है l
No comments:
Post a Comment