Sunday, July 26, 2020

मप्र में बीते साल की तुलना में सड़क हादसों में आई 20 प्रतिशत की कमी ।

प्रदेश में जून 2019 तुलना में जून 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 20.60 प्रतिशत कमी की आई है। पिछले साल जून में 4582 सड़क दुर्घटनाएं हुई इसकी तुलना में इस वर्ष 944 दुर्घटनाओं की कमी के साथ 3638 सडक दुर्घटनाएं हुईं। घायलों की संख्या में भी 24.28 प्रतिशत की कमी आई। गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 4712 लोग घायल हुए थे, जबकि इस वर्ष कुल 3568 लोग घायल हुए। इस प्रकार गत वर्ष दुर्घटनाओं मप्र में बीते साल की तुलना में सड़क हादसों में आई 20 प्रतिशत की कमी आयी है lगत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 4 हजार 712 लोग घायल हुए थे, जबकि इस वर्ष कुल 3 हजार 568 लोग घायल हुए। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में घायलों की संख्या में 1144 की कमी हुई है। मृतकों की संख्या में भी 3.46 प्रतिशत की कमी रही। स्पेशल डीजी, पीटीआरआई महान भारत सागर ने यह जानकारी सवार को राज्य यह जानकारी गुरुवार को राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। सागर ने निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी थाने अपने क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट्स क्षेत्र का डाटा हमेशा तैयार रखें। ब्लैक स्पॉट्स की समय- समय पर जानकारी लेते रहें।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...