Monday, July 6, 2020

फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं कराना होगा जरुरी, बिना परीक्षा के किसी भी स्टूडेंट को नहीं किया जायेगा पास l 

फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं करना होगा जरुरी, बिना परीक्षा के किसी भी स्टूडेंट को नहीं किया जायेगा पास l प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने यूनियन  हायर एजुकेशन सेक्रेटरी को यूनिवर्सिटी एग्जाम कंडक्ट कराने की परमीशन दे दी है l  मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स नेअपने निर्णय में कहा कि ये परीक्षाएं स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र के अंतर्गत कंडक्ट करायी जाएं l विशेषकर फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं जरूर आयोजित हों और स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास न किया जाए l यूजीसी की गाइडलाइंस में पहले भी यह बात कही जा चुकी है, कि फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित करनी होंगी l मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘परीक्षाओं के संबंध में यूजीसी और विश्वविद्यालयों के अकादमिक कैलेंडर के दिशा-निर्देशानुसार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सालाना परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित कराई जानी हैं l ’’
यूजीसी के नियम के अनुसार स्नातक, परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्स के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं अनिवार्य हैं। मंत्रालय ने ये भी कहा कि परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी की l मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये एकेडमिक गाइडलाइन जारी की l 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...