Tuesday, July 28, 2020

सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आये, पिछले दो महीने में पहली बार इतने कम मामले l

दिल्ली में अब कोरोना का कहर कुछ थमता सा दिख रहा है, सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आये हैं  और संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई है l दो महीने में पहली बार इतने कम मामले आए हैं l इससे पहले 26 मई को 412 मामले आए थे और उस समय वक्त संक्रमण के 14,465 मामले थे l इसके बाद 27 मई को 792 मामले सामने आए थे l दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,853 हो गई है l दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है l रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी l सोमवार के बुलेटिन के मुताबिक कोविड अस्पतालों में 12436 बेड खाली हैं l बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं l दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है l सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र की संख्या 716 है l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...