Friday, July 17, 2020

सुप्रीम कोर्ट में किए वादे को पूरा करने की जल्दबाज़ी के चक्कर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10 वीं की मार्कशीट में जमकर गड़बड़झाला l

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट में किए वादे के मुताबिक 15 जुलाई को जारी कर दिया ।लेकिन जल्दबाजी में बोर्ड से बड़ी चूक हो गई। बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर अपलोड की गई मार्कशीट में जमकर गोलमाल हुआ है कई बच्चों की जन्मतिथि वर्ष 2020 कर दी गई।यही नहीं कुछ बच्चों का तो जन्म ही दिसंबर 2020 दिखा रहा है यानी इस हिसाब से ये बच्चे तो अभी पैदा भी नहीं हुए हैं और दसवीं की परीक्षा देकर यह क्लास पास भी कर चुके हैं l यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है कि जन्म तिथि के लिए कक्षा 10वीं मार्क शीट को प्रामाणिक दस्तावेज माना जाता है। हालांकि यह किसी टेक्निकल एरर की वजह से हुआ है l वहीं कई छात्र ऐसे भी थे जिनके जन्म की तिथि या जन्म का महीना गलत लिख दिया गया था। फिलहाल बता दें कि मार्क शीट की ये गलती DigiLocker के साथ ही cbseresults.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड की गई डिजिटल मार्क शीट पर नजर आ रही है। वहीँ जब कई बच्चे अपनी मार्कशीट में हुई इस गलती को लेकर बोर्ड के पास पहुंचे तो बोर्ड ने उन्हें आश्वासन दिया कि गलती सुधारकर उन्हें जल्द ही नई मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...