Wednesday, July 8, 2020

यूजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के प्रैक्टिकल 23 जुलाई से और थ्योरी एग्जाम 5 अगस्त से होंगे : आरजीपीवी

भोपाल l यू जी सी की नई गाइडलाइन के बाद अब आरजीपीवी ने यूजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया हैl प्रैक्टिकल परीक्षाएं  23 जुलाई से स्टार्ट होंगी और थ्योरी एग्जाम के लिए 5 अगस्त तारीख निर्धारित की गयी है। ये दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार के मुताबिक यूजीसी की गाइडलाइन आ चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने परीक्षा कराने की छूट दे दी है, इसलिए परीक्षा कराएंगे। यूजीसी की गाइडलाइन से पहले 22 जून को राज्य शासन स्तर पर हुए निर्णय के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूजी और पीजी कोर्स के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर का पिछली परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट तैयार कराने की घोषणा की थी। साथ ही परीक्षा का रास्ता भी खोलकर रखा था।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...