सरकार ने अनलॉक 3.0 में जिम और योग संस्थानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी है । ये दोनों जगहें 5 अगस्त से देश भर में खुल जायेंगी बशर्ते सम्बंधित राज्य सरकार इसके लिए तैयार हों । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को इन दोनों जगहों को खोलने से पहले नई गाइडलाइन जारी की है। हालांकि, गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी योग संस्थान और जिम बंद ही रहेंगे।गाइडलाइन्स के मुताबिक, स्पा, स्टीम बाथ और स्विमिंग पूल भी बंद रहेंगे। गाइडलाइंस के मुताबिक, योग और फिजिकल एक्टिविटी हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में 5 अगस्त से जिम और योग संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया गया है।
जिम और योग संस्थानों में इन नियमों का करना होगा पालन
- कंटेनमेंट जोन में आने वाले योगा संस्थान और जिम खोलने की अनुमति नहीं होगी। जो जिम और योगा संस्थान कंटेनमेंट जोन के बाहर हैं केवल उन्हें खोलने की इजाजत प्रदान की गई है।
- सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
- परिसर में रहने के दौरान फेस मास्क का इस्तेमाल जरूरी होगा।
- योग करने और जिम में एक्सरसाइज के दौरान इसमें छूट होगी।
- 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम के बच्चों को जिम के प्रयोग की इजाजत नहीं होगी।
- बीच-बीच में साबुन से कम से कम 40-60 सेकेंड तक हाथ धोना होगा। अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।
- जिम और योगा संस्थान परिसर में थूकने मना होगा ।
- सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
- अगर किसी में संक्रमण के लक्षण या बीमारी होगी तो इसकी तुरंत जानकारी पास के हेल्थ सेंटर को देनी होगी।
- अगर परिसर के बाहर जगह हो तो जिम और योग के उपकरणों को वहां रखने का इंतजाम करना होगा।
- परिसर में आने और जाने के अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल करें।
- पेमेंट के लिए कांटैक्टलेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए।
- एसी/ वेंटिलेशन के यूज के लिए सीपीडब्ल्यूडी की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इसके अनुसार एसी के तापमान 24-30 डिग्री के बीच होगी। इसी तरह से ह्यूमिडीटी का स्तर 40-70% तक हो।
- ताजी हवा आने के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह हो और वेंटिलेशन का भी पर्याप्त जगह होना चाहिए।
- जिम के फ्लोर पर काम करने वाले स्टाफ की संख्या कम हो।
- डस्टबीन और ट्रैश केन हर वक्त पूरी तरह ढककर रखना होगा।
- परिसर को कई बार डिसइन्फेक्ट करना होगा।
No comments:
Post a Comment