Monday, August 3, 2020

आईपीएल 2020 के दौरान महिलाओं की टी-20 चैलेंजर सीरीज होगी।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि यूएई में होने वाले आईपीएल के दौरान महिलाओं की टी-20 चैलेंजर सीरीज होगी। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में भी इसे मंजूरी दे दी गई है। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। चैलेंजर सीरीज से पहले बोर्ड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल महिला खिलाड़ियों के लिए कैंप भी लगाया जाएगा।आईपीएल के प्लेऑफ वीक में ही वुमन्स टी-20 चैलेंज लीग कराई जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी चैलेंजर सीरीज में 3 टीमों के बीच 4 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट कोरोना के कारण बायो-सिक्योर माहौल में होगा।वुमेंस टी-20 चैलेंज पहली बार 2018 में खेला गया था। तब एक ही मुकाबला हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेल ब्लेजर्स को हराया था। 2019 में भी बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान महिलाओं की तीन टीमों के बीच 4 टी-20 मैच कराए थे। तब तीसरी टीम वेलोसिटी की एंट्री हुई थी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...