Saturday, August 1, 2020

बीते 24 घंटे में लखनऊ में 562 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये l

लखनऊ l उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है l दिन प्रतिदिन कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है l  शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 562 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं जो कि एक दिन में पाए जाने वाले मरीज़ों की रिकॉर्ड संख्या है l लखनऊ में अब तक कुल 8,178 कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं l  और करीब 4281 एक्टिव केस हैं l शहर में अब तक कोरोना से 95 मरीजों की मौत हो चुकी है l राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज लखनऊ में हैं l वहीं, कुल मरीजों की संख्या की लिहाज से भी लखनऊ पहले नंबर पर है l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...