Friday, August 21, 2020

भारी बारिश के चलते, खुल सकते है तवा डैम के गेट, नर्मदा के किनारों पर अलर्ट l

इटारसी  लोकेटेड तवा डैम का पानी 24 घण्टे में एक मीटर तक बढ़ रहा है । लगातार हो रही वर्षा के कारण बांध का जलस्तर 24 घण्टे में 1160 फ़ीट पर आ सकता है । इस स्तिथि को देखते हुए तवा परियोजना संभाग के कार्यपालन यंत्री आई .डी.कुमरे ने शुक्रवार को चेतावनी पत्र जारी करते हुए सूचित किया कि तवा से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है । शाम को 6 बजे तक तवा बांध का जलस्तर 1156.30 था, जो 31 अगस्त के गवर्निंग लेवल 1160 से महज साढ़े तीन फुट कम है । आगामी 24 घण्टे में यदि इस लेवल तक पानी पहुँचता है तो तवा डैम से पानी डिस्चार्ज किया जा सकता है । जबलपुर स्तिथ बरगी डैम के 13 गेट पहले ही खुले हुए है जिस से नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे से निशान के से कुछ ही फुट नीचे है ऐसे में अगर तवा के गेट खोले जाते है तो तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की परिस्तिथि बन सकती है ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...