Friday, August 28, 2020

जारी हुआ जेईई एडवांस्ड के लिए रिवाइज्ड ब्रोशर l

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड  में रजिस्ट्रेशन के लिए रिवाइज्ड ब्रोशर जारी कर दिया है। जारी ब्रोशर के मुताबिक जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 सितंबर से शुरू होगा, जो 16 सितंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है।कोरोना के कारण दो बार स्थगित होने के बाद अब जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, जेईई मेन्स की परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक किया जाएगा, जिसका परिणाम 10 सिंतबर तक जारी कर दिया जाएगा। जेईई मेन्स में सफल हुए उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...