Saturday, August 8, 2020

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर बड़ा प्लेन हादसा, दोनों पायलट समेत अब तक 17 लोगों की जान गयी l

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया l  7 अगस्त शाम में एअर इंडिया का एक विमान विमान रनवे पर फिसल गया l और एक बड़ी दुर्घटना घट गयी l इस विमान में 190 लोग सवार थे l हादसा विमान के रनवे पर फिसलने के कारण हुआ l फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया l यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था l इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं l प्लेन हादसे में दोनों पायलट समेत अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है l डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था l विमान में 190 लोग सवार थे l भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया l वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया l विमान में 190 लोग सवार थे l इनमें 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे l साथ ही यात्रियों में 10 बच्चे भी शामिल थे l डीजीसीए के मुताबिक हादसे में कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है l हालांकि दोनों पायलट की मौत हो चुकी है. वहीं केबिन क्रू सुरक्षित है l  हालांकि विमान हादसे में पायलट समेत अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है l वहीं सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...