कोरोना का विकराल रूप अब और विकराल होता जा रहा है l शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 17 लाख को पार कर गया और लगातार तीसरे दिन 54 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े। मरीजों की कुल संख्या अब 17 लाख 51 हजार 794 हो गई है।साथ ही साथ राहत देने वाली बात यह भी है कि संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या भी 11 लाख के पार हो चुकी। अब तक 11 लाख 46 हजार 828 लोग ठीक हो चुके हैं। यहाँ एक इससे भी अच्छी खबर है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 हजार 181 लोग ठीक हुए जोकि एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। विदित हो इसके पहले 30 जुलाई को सबसे ज्यादा 37 हजार 425 लोग ठीक हुए थे।अगर मौतों की बात करें तो शनिवार को 852 मरीजों की मौत हुई l इसके साथ ही देश भर में कोरोना संक्रमण से 37 हजार 403 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी।। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की दर में लगातार कमी आ रही है। लॉकडाउन के दौरान यह 3.35% थी जो अब कम होकर 2.15% हो गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 30 दिसम्बर 2023 को अयोध्या में रहेंगे। मोदी यहां 8 किमी लंबा रोड शो करेंगे, साथ ही साथ वो यहाँ पर अयोध्...
-
ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े...
No comments:
Post a Comment