Saturday, August 15, 2020

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर l

मशहूर प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर हो गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। 5 अगस्त कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बालासुब्रमण्यम ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद फैंस के लिए एक वीडियो भी जारी किया था। वीडियो में उन्होंने कहा था- दो-तीन दिनों से मुझे सीने में दर्द था। मुझे थोड़ा कफ भी था, लेकिन बतौर सिंगर ये आम बात होती है। मुझे थोड़ा बुखार भी था। मैंने सोचा अस्पताल में जाकर चेक करवा लूं। वहां मुझे पता चला कि मुझे कोरोना के हल्के लक्ष्ण हैं। अस्पताल ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने को कहा, लेकिन मैंने अस्पातल में एडमिट होने का फैसला लिया। मेरा परिवार मेरी काफी चिंता कर रहा था।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...