Thursday, September 3, 2020

1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2020 तक तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा इंदौर का सेज विश्वविद्यालय l

सेज विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वावधान में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2020 तक तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन ढींगरा ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस " होलिस्टिक डेवेलपमेंट फॉर एक्सीलेंस एंड इनोवेशन इन स्पोर्ट्स एंड बायोसाइंस" विषय पर आधारित होगी जिसमें इंटरनेशनल साइंटिस्ट्स द्वारा एक्सपर्ट लेक्चर दिए जाएँगे। साथ ही यह भी बताया कि कॉन्फ्रेंस का प्रमुख उद्देश्य फिजिकल एजुकेशन तथा बायो साइंस जैसे दो प्रमुख विषयों के विशेषज्ञों को एक ही प्लेटफार्म के जरिये विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नवीन ढींगरा तथा स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. शक्ति श्रीवास्तव होंगे। ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के रूप में प्रोफेसर नेहा पँवार अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगी। विश्वविद्यालय के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...