सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा को टालने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है l यानी 13 सितंबर को होने वाली ये परीक्षा अब अपने नियत समय पर ही देशभर में आयोजित होगी l इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर सितंबर में आयोजित होने वाली नीट-जेईई की परीक्षा के संबंध में 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा के लिए दायर हुई याचिकाएं खारिज कर दीं l कोर्ट ने परीक्षाओं को करवाने की मंजूरी दी थी, जिसके बाद कोर्ट से पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था l जस्टिस अशोक भूषण, बीआर गवई और कृष्ण मुरारी की खंडपीठ ने कहा था, 'समीक्षा याचिकाओं को दायर करने के लिए आवेदन करने की अनुमति है l हम समीक्षा याचिकाओं और जुड़े हुए कागजात को ध्यान से देख चुके हैं. हमें समीक्षा याचिका बेमानी लगा और इसे खारिज कर दिया l '
No comments:
Post a Comment