Wednesday, September 9, 2020

15 सितंबर को Apple लॉन्च कर सकती है, आईफोन 12 सीरीज l

Apple कम्पनी के नए iphone 12 का दुनिया बड़ी बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रही है l Apple ने आज अपने इवेंट की घोषणा कर दी है और ये इवेंट 15 सितंबर को कैलिफोर्निया स्थित एपल पार्क में आयोजित किया जाएगा l कंपनी ने इवेंट से जुड़ी जानकारी शेयर की है l ये इवेंट 15 सितंबर, 2020 को लोकल टाइम अनुसार सुबह 10 बजे (भारत में रात 10.30 बजे) शुरू किया जाएगा l इवेंट हर साल की तरह एपल हेडक्वॉर्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर में ही होगा l कोरोना वायरस को देखते हुए इस साल ये इवेंट वर्चुअल होगा l कंपनी इस इवेंट में आईफोन 12 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है l अगर ऐसा होता है तो इसमें 4 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे l इसमें 5.4 इंच वाला आईफोन 12, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 मैक्स, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच वाला आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं l आईफोन 12 की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी l



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...