Monday, September 21, 2020

देवास स्थित भौरासा टोल पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कारों को पीछे से टक्कर मारी, कोई हताहत नहीं, कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त l

देवास स्थित भौरासा टोल पर एक बड़ा हादसा हाेते-हाेते टल गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक टाेल लेन में जा घुसा और आगे खड़ी एक कार काे चपेट में ले लिया। हादसे में एक के बाद एक तीन कारों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, भौरासा टोल नाके पर एक कार पर्ची कटवा रही थी। उसके पीछे दो और कार अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक लेन में जा घुसा। उसने पीछे से एक कार को टक्कर मारी। गति तेज होने से कार अपने आगे खड़ी कार से टकराई। आगे वाली गाड़ी उसके आगे वाली कार से टकराई। इस प्रकार एक के बाद एक तीन गाड़ियों को ट्रक धकेलते हुए टोल परिसर से भी बाहर लेकर आया।हादसे के बाद लोग कार सवारों को बचाने दौड़े। इसी दौरान मौका पाकर ट्रक चालक भाग निकला। हालांकि हादसे में किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन कारों को काफी नुकसान हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं, सीसीटीवी में चालक भागता नजर आ रहा है।



 

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...