Thursday, September 3, 2020

गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती के पास गुरुवार तड़के बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, 3 की मृत्यु, 2 अन्य गंभीर रूप से घायल l

उत्तर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट्स रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । ताज़ी घटना में गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती के हर्रैया थाने के बिहरा चौराहे के पास गुरुवार तड़के बेकाबू ट्रक ने पैदल जा रहे पांच मजदूरों को कुचल दिया।इस घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएससी कप्तानगंज भेजा। जहां से चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना पर थानाध्यक्ष सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएससी कप्तानगंज भेजा। मृतकों की पहचान लल्लन (26) पुत्र तुलसीराम, गुड्डू (28) पुत्र जनक राम, कनिक राम (27) पुत्र छोटई के रूप में हुई। घायल विकास (26) पुत्र राजू व जंग बहादुर (28) पुत्र बिफई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...