Thursday, September 24, 2020

इंदौर में भीषण सड़क हादसा, आगे चल रहे ट्रॉले में पीछे से घुसी कार, अंदर फंसे चार में से एक युवक की हालत गंभीर ।

प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं l नया मामला देर रात हीरानगर थाना क्षेत्र के एमआर- 10 चौराहे पर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे सरिए से भरे एक ट्रॉले में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चार युवक घायल हो गए। इनमें से ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हीरानगर पुलिस के अनुसार, चलते ट्राॅले में पीछे से कार घुसी है। हादसे में कार सवार चार लाेग घायल हाे गए हैं। इसमें से ड्राइवर काे गंभीर चाेट आई है, जबकि तीन लाेगाें को कम लगी है। कार की तलाशी लेने पर शराब की एक बोतल मिली है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...