Sunday, September 20, 2020

IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की विजयी शुरुआत l

अंबति रायडू की शानदार पारी और फाफ डु प्लेसिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियन्स को 5 विकेट से हराकर 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया l रायडू ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए l वहीं, फाफ डुप्लेसिस (44 गेंदों पर नाबाद 58, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर चेन्नई को खराब शुरुआत से उबारा l इनके अलावा मुरली विजय 1 रन, शेन वॉटशन 4 रन और जडेजा 10 रन ही बना सके l वहीं सैम कुरेन ने 6 गेंद में 18 रन की धमाकेदार पारी खेली l धोनी नॉट आउट रहे l मुंबई ने अंतिम 6 ओवरों केवल 41 रन बनाए और इस बीच 6 विकेट गंवाए जिससे वह 9 विकेट पर 162 रन तक ही पहुंच पाया l


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...