Monday, September 28, 2020

लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई 5 अक्टूबर तक टली, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय l

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज लोन मोरेटोरियम (Loan Moratorium) मामले की सुनवाई को 5 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है l केंद्र सरकार ने आज सुनवाई के दौरान कोर्ट से समय मांगा है l केंद्र सरकार ने कहा की वह इस मामले में RBI से बातचीत कर रही है और बहुत जल्द कोई समाधान निकलेगा l इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए थोड़ा समय दिया जाए l इसके बाद अब लोन मोरेटोरियम मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी l जस्टिल अशोक भूषण (Justice Ashok Bhushan) की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है l कोर्ट ने केंद्र सरकार एफिडेविट रखने के लिए केंद्र को 1 अक्टूबर तक का समय दिया है l सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Tushar Mehta) ने कोर्ट से समय मांगते हुए कहा, 'यह थोड़ा जटिल मसला है l कई आर्थिक मामले सामने आ रहे हैं l हम आरबीआई से इस मामले पर बातचीत कर रहे हैं l


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...