उत्तर प्रदेश में बुधवार को 5716 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज 236264 हो गए हैं। इनमें से 181364 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में कुल 3616 कोरोना संक्रमित लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 56459 एक्टिव मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को लखनऊ में 720, कानपुर में 387, प्रयागराज 354, गोरखपुर 259, वाराणसी 242, गाजियाबाद 122, नोएडा 142, बरेली 125, मुरादाबाद 126, झांसी 40, अलीगढ़ 138, मेरठ 144, सहारनपुर 120, बलिया 55, देवरिया 51, बाराबंकी 70, जौनपुर 59, अयोध्या 83, रामपुर 68, शाहजहांपुर 181, कुशीनगर 57, आजमगढ़ 50, आगरा 84, महराजगंज 97, गाजीपुर 38, हरदोई 48, गोंडा 41, लखीमपुर खीरी 60, बस्ती 33, मथुरा 123, बुलंदशहर 57, पीलीभीत 57, सिद्धार्थनगर 30, मुजफ्फरनगर 78, उन्नाव 46, इटावा 54, सीतापुर 50, बहराइच 31, सुल्तानपुर 30, चंदौली 44, संतकबीरनगर 20, प्रतापगढ़ 47, बिजनौर 56, हापुड़ 34, अमरोहा 39, कन्नौज 21, मिर्जापुर 27, सोनभद्र 27, संभल 10, फिरोजाबाद 75, बदायूं 32, मैनपुरी 31, मऊ 26, रायबरेली 43, ललितपुर 31, जालौन 42, फर्रुखाबाद 28, फतेहपुर 26, अमेठी 79, औरैया 41, कानपुर देहात 61, शामली 49, भदोही 4, बलरामपुर 19, एटा 37, कौशांबी 11, बांदा 53, बागपत 9, कासगंज 37, अंबेडकरनगर 22, श्रावस्ती 27, चित्रकूट 22, हमीरपुर 06, हाथरस 17 और महोबा में 13 मरीज मिले हैं। कुल 75 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही 4627 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment