Sunday, September 13, 2020

योगी सरकार ने किया स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स (SSF) का गठन, बिना वारंट गिरफ्तारी और तलाशी ले सकती है l SSF की सेवाएं पेमेंट देकर निजी क्षेत्र भी ले सकेंगे l

राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया हैl इसका मुख्यालय राजधानी लखनऊ में होगा l SSF का मुखिया एडीजी स्तर का अधिकारी होगा l स्टार्टिंग में SSF की पांच बटालियन गठित होंगी l इस सुरक्षा बल की मंजूरी मुख्यमंत्री ने 26 जून को दी थी। इस बाबत सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है l SSF यूपी में बिना वारंट गिरफ्तारी और तलाशी ले सकती है l बिना सरकार की इजाज़त के SSF के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगा l पूरे प्रदेश की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, दफ्तरों,औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा SSF करेगी l SSF की सेवाएं पेमेंट देकर निजी क्षेत्र भी ले सकेंगे l यूपी SSF को स्पेशल पावर दी गई है, इसके तहत फोर्स के किसी भी सदस्य के पास अगर यह विश्वास करने का कारण है कि तलाशी वारंट इशू कराने में लगने वाले वक्त के दौरान अपराधी भाग सकता है या साक्ष्य मिटा सकता है तो ऐसी स्थिति में वो उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर सकता है l इतना ही नहीं वो तत्काल उसकी संपत्ति और घर की तलाशी भी ले सकता है l SSF के जवान ऐसा तभी कर सकते हैं जब पूर्ण विश्वास हो कि जिसके खिलाफ वो एक्शन ​ले रहे हैं, उसने अपराध किया है l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...