Tuesday, October 13, 2020

आज लॉन्च हो सकते हैं iPhone 12 सीरीज समेत कई नए प्रोडक्ट्स l

Apple आज यानी 13 अक्टूबर को एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रहा है, इस इवेंट में कंपनी iPhone 12 सीरीज, Apple TV, एक नया HomePod और संभवत: AirTags लॉन्च कर सकती है l कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि कंपनी इस इवेंट में अपना AirPods Studio भी लॉन्च कर सकती है l ऐपल द्वारा वर्चुअल लॉन्च इवेंट का आयोजन 13 अक्टूबर को ऐपल पार्क से 10AM (कैलिफोर्निया टाइम) से किया जाएगा l वहीं, भारत में इसे 10:30 PM IST से देखा जा सकेगा l आज के इवेंट में चार नए iPhone models मॉडल्स- iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं l इन सभी में iPhone 4 की तरह ग्लास और मेटल सैंडविच डिजाइन देखने को मिलेगा l साथ ही इनका साइज 5.4-इंच से लेकर 6.7-इंच तक होगा. जानकारी ये भी मिली है कि इनमें 5G सपोर्ट और OLED डिस्प्ले होगा l नए iPhones के लिए अलावा कंपनी नया बजट स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च कर सकती है l  रिपोर्ट्स के मुताबिक HomePod के इस नए वर्जन का साइज सेम डिजाइन में ओरिजनल के मुकाबले आधा हो सकता है l इस इवेंट में एक नया AirTags भी देखने को मिल सकता है, जोकि एक लोकेशन बेस्ड ट्रैकिंग डिवाइस होगी l इस डिवाइस को आप अपने किसी भी सामान में अटैच कर सकते हैं और उनकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं l रिपोर्ट्स से ये जानकारी भी मिली है कि कंपनी एक नया ऐपल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स भी लॉन्च कर सकती है l जोकि नए प्रोसेसर और इंप्रूव्ड रिमोट वाला होगा l इन सबके अलावा आज के इवेंट में AirPods Studio की भी लॉन्चिंग की जा सकती है, जो कि कंपनी का पहला ओवर-ईयर हेडफोन होगा l 




 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...