मनुष्य हमेशा धनवान बनने की कोशिश में लगा रहता है और बेहतर व सुखी जीवन के लिए धन बेहद जरूरी भी है l ऐसे में सवाल उठता है कि धनवान बनने के लिए किन बातों का ख्याल ज्यादा रखना चाहिए l इसके जवाब में आचार्य चाणक्य ने कई नीतियों का वर्णन अपने नीति शास्त्र में किया है l उन्होंने पैसे को संजोने और उसके खर्च से जुड़ी कई बातें कही हैं l आइए जानते हैं उन बातों के बारे में...
- चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति को धनवान बनने के लिए ऐसी जगह को निवास स्थान बनाना चाहिए जहां पर नौकरी के साधन उपलब्ध हों l ऐसी जगह पर व्यक्ति को रोजगार की समस्या नहीं होती और वो सुखी रहता है l
- पैसे कमाने के लिए लक्ष्य का निर्धारित होना अत्यंत आवश्यक है l लक्ष्य विहीन व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ पाता और न ही धनवान बन पता है l चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित कर लेता है उसके लिए आगे बढ़ने का रास्ता आसान हो जाता है l
- व्यक्ति के पास पैसे के संवर्धन यानी उन्हें बचाने की कला भी होनी चाहिए l सफल या धनवान व्यक्ति वही होता है जिसे पैसे के सही खर्च और बचाने के तरीके पता होते हैं l ऐसा नहीं होने पर व्यक्ति व्यर्थ में पैसे खर्च करता चला जाता है l
- चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को धन कमाने के लिए गलत रास्ते का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि गलत तरीके से कमाया हुआ धन कभी न कभी नुकसान ही पहुंचाता है l साथ ही ऐसे धन के कारण व्यक्ति के कई दुश्मन भी बन जाते हैं l
- मां लक्ष्मी के स्वभाव को चंचल माना गया है यही कारण है कि चाणक्य ने धन के सही तरीके से इस्तेमाल पर जोर दिया है l चाणक्य कहते हैं पैसे का इस्तेमाल अय्याशी के लिए नहीं होना चाहिए, ऐसा करने से लक्ष्मी दूर हो जाती हैं l
No comments:
Post a Comment