ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डबरा विधानसभा के छीमक में मंगलवार को कहा कि कोई परदेशी बाबू मेरी धरती पर आकर आपकी बेटी को बेइज्जत करता है। क्या सोचकर मेरी इमरती को डबरा में आकर आइटम कहने की हिम्मत की... इतना सुनते ही मंच पर खड़ीं भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी रोने लगीं तो सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया। वहीं, छतरपुर के मलहरा में सिंधिया ने राहुल गांधी की स्टाइल में हाथ हिलाते हुए उनकी मिमिक्री भी की। सिंधिया ने कहा, 'आज मैं कहना चाहता हूं कि इमरती देवी ये चुनाव नहीं लड़ रही हैं। इमरती देवी के परिवार का मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहा है। कमलनाथ, अहंकारी अजय सिंह और दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह मैदान में उतरे हैं। इसके बाद सिंधिया जनता से पूछते हैं- आशीर्वाद दोगे, झंडा बुलंद रखोगे, अपना मान-सम्मान और घर की रक्षा करोगे। इस महिला इज्जत और लज्जा को पूरी तरह से वापस करोगे, तो हाथ उठाकर मुझे आश्वासन दो कि इस महिला को जिन्होंने बेइज्जत किया है, जिसने इसकी अस्मिता पर सवाल उठाया है। सिंधिया इस महिला के साथ खड़ा है। सिंधिया हर महिला का रक्षक है।'सिंधिया ने कहा- 'सिंधिया डबरा का चुनाव लड़ रहा है। इसके बाद वह माइक को ठोंकते रहते हैं। अब हम इन दरिंदों को चुनाव में जवाब देंगे। हाथ उठाकर कहो कि न जात पर न पात पर। महिलाओं की रक्षा के लिए बटन दबेगा कमल के निशान पर। इसके बाद इन दरिंदों को सबक दिखाएंगे।' रविवार को ग्वालियर के डबरा में एक सभा में कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी का नाम लिए बिना कहा था, मैं क्या उसका नाम लूं। आप तो मुझ से ज्यादा जानते हो। आपको तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि ये क्या आइटम है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 30 दिसम्बर 2023 को अयोध्या में रहेंगे। मोदी यहां 8 किमी लंबा रोड शो करेंगे, साथ ही साथ वो यहाँ पर अयोध्...
-
ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े...
No comments:
Post a Comment