Tuesday, October 20, 2020

कोरोना के मोर्चे पर राहत की खबर, सोमवार को नए केस की तादाद 44747 जबकि 69237 मरीज ठीक भी हुए l

अब तक कोरोना के आँकड़ों ने देश को डराया ही है  लेकिन अब लगता है कि इस मोर्चे पर देश के लिए राहत की खबरें आने लगी हैं l  कई हफ्तों के बाद नए केस की तादाद भी 50 हजार के नीचे आ गई है और रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है l सोमवार को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी भरोसे से कहा कि हम कोरोना को मात देने वाले हैं l इस बीमारी ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने के साथ साथ दुनिया का भरोसा डिगा दिया है लेकिन आखिर 7 महीने के बाद अब उम्मीद की किरण दिखी है l पहली बार नए मामलों की तादाद में कमी आई है और एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं l तीन दिन के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं l सोमवार को कोरोना के 69,721 मरीज ठीक होकर घर लौट गए, वहीं पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 46,791 रही l इससे पहले रविवार को 66,418 मरीज ठीक हुए जबकि नए केस की तादाद 55 हजार रही l इसी तरह सोमवार को नए केस की तादाद 44747 पर सिमट गई जबकि 69237 मरीज ठीक हुए l जाहिर तौर पर कोरोना अब ढलान पर है और अगर 3 महीने हम संभलकर रहें तो आगे का रास्ता आसान हो जाएगा l


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...