Tuesday, October 20, 2020

कोरोना के मोर्चे पर राहत की खबर, सोमवार को नए केस की तादाद 44747 जबकि 69237 मरीज ठीक भी हुए l

अब तक कोरोना के आँकड़ों ने देश को डराया ही है  लेकिन अब लगता है कि इस मोर्चे पर देश के लिए राहत की खबरें आने लगी हैं l  कई हफ्तों के बाद नए केस की तादाद भी 50 हजार के नीचे आ गई है और रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है l सोमवार को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी भरोसे से कहा कि हम कोरोना को मात देने वाले हैं l इस बीमारी ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने के साथ साथ दुनिया का भरोसा डिगा दिया है लेकिन आखिर 7 महीने के बाद अब उम्मीद की किरण दिखी है l पहली बार नए मामलों की तादाद में कमी आई है और एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं l तीन दिन के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं l सोमवार को कोरोना के 69,721 मरीज ठीक होकर घर लौट गए, वहीं पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 46,791 रही l इससे पहले रविवार को 66,418 मरीज ठीक हुए जबकि नए केस की तादाद 55 हजार रही l इसी तरह सोमवार को नए केस की तादाद 44747 पर सिमट गई जबकि 69237 मरीज ठीक हुए l जाहिर तौर पर कोरोना अब ढलान पर है और अगर 3 महीने हम संभलकर रहें तो आगे का रास्ता आसान हो जाएगा l


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...