Wednesday, October 7, 2020

मनुआभान टेकरी बलात्कार एवम हत्या मामले की होगी सीबीआई जांच l


भोपाल l 30 अप्रैल 2019 को  मनुआभान टेकरी पर 12 वर्षीय बालिका की  दुष्कर्म के बाद  हुई थी हत्या मामले की जांच राज्य सरकार ने सीबीआई  से करने का फ़ैसला किया है l विदित हो कि 30 अप्रैल 2019 को भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र के मनुआभान की टेकरी पर 12 साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी l सीएम शिवराज ने बच्ची के अभिभावकों से मिलने के बाद कहा है कि बालिकाओं के साथ अपराध की घटनाओं में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। राज्य सरकार ने इस घटना से संबंधित अपराध, अपराधों के उत्प्रेरण तथा षडयंत्र संबंधी अनुसंधान की भी सहमति दी है। जिससे ऐसी घटनाओं की मानसिकता को समझकर ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...