Friday, October 23, 2020

सरकार को प्रोत्साहन पैकेज 3.0 में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहिए, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन (VC) राजीव कुमार l

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन (VC) राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि सरकार को प्रोत्साहन पैकेज 3.0 में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका कई गुना प्रभाव पड़ेगा और ग्रोथ को बनाए रखा जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि अभी प्रोत्साहन पैकेज के एक और राउंड की संभावना खत्म नहीं हुई है।


छोटी अवधि के प्रोजेक्ट्स पर हो फोकस


पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (PAFI) के सातवें वर्चुअल राष्ट्रीय फोरम में बोलते हुए राजीव कुमार ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए उत्पादकता बढ़ाने वाले उपायों की आवश्यकता है। उन्होंने छोटी अवधि के प्रोजेक्ट्स पर विशेष फोकस रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी में आई गिरावट उतनी ज्यादा नहीं है, जितनी का कई लोगों ने अनुमान लगाया है। राजीव कुमार ने कहा कि अगस्त और सितंबर महीने में मिले रिकवरी के संकेतों के आधार पर यह बात कही है।


आने वाली तिमाही में अनुमान से ज्यादा बेहतर रिकवरी होगी


राजीव कुमार ने कहा कि अर्थव्यवस्था में क्रॉस सेक्टर रिकवरी व्यापक रूप से दिखाई दे रही है। इससे आने वाली तिमाहियों में पहले के अनुमान से ज्यादा रिकवरी होगी। कोविड-19 वैक्सीन डिलिवरी मैकेनिज्म पर बोलते हुए राजीव कुमार ने कहा कि सरकार प्रभावी सिस्टम पैदा करने में जुटी है। इसमें यूनिवर्सल कवरेज के सभी पहलू शामिल हैं। इसके लिए बायोमैट्रिक और तकनीक का सहारा लिया जा सकता है।


प्रमुख सेक्टर में निवेश का यह सबसे सही समय: उदय कोटक


कार्यक्रम में कोटक महिंद्रा बैंक के MD एंड CEO और CII के प्रेसीडेंट उदय कोटक ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख सेक्टर्स में निवेश का यह सबसे सही समय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हेल्थकेयर और एजुकेशन पर भी खर्च को बढ़ाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...