Friday, October 30, 2020

विकलांगता कभी आड़े नहीं आ सकती समाज सेवा के, बस मन में भाव होना चाहिए समाज सेवा का l

अमित चौहान समाज सेवा के क्षेत्र में कोई अनजाना नाम नहीं है l समाज के हर जरूरतमंद की मदद के अमित चौहान अपने आप को चौबिसों घंटे तैयार रखते हैं l एक पैर से विकलाँग होने के बावजूद अमित ने समाज सेवा को अपना करियर चुना और वक़्त जरुरत समाज को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं l एक ऐसी ही घटना में श्री अमित चौहान ने भोपाल की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए दिन रात एक कर दिया l विदित हो कि 30 अप्रैल 2019 को भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र के मनुआभान की टेकरी पर 12 साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी l दुःख की इस घड़ी में अमित सदैव पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहे और जब पूर्व सी एम श्री शिवराज सिंह चौहान 19  जून 2019  को पीड़ित परिवार के दुःख में सम्मिलित होने पीड़िता के घर गए तब भी अमित वहां पर पीड़ित के परिजनों को ढाँढस बढ़ाने के लिए मौज़ूद थे l इसी तरह जब पूर्व सी एम श्री शिवराज सिंह चौहान ने 07  सितम्बर 2019  को रविंद्र भवन में बेटी बचाओं अभियान की शुरुआत की तब भी अमित ही पीड़ित परिवार को रविंद्र भवन लेकर गए थे l साथ ही साथ 17  सितम्बर 2019 को शिवराज सिंह चौहान ने पीड़िता को न्याय दिलाने रोशन पुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया तब भी अमित चौहान ने विकलांग होने के बावजूद धरना प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लिया  और जब 09  दिसंबर 2019  को पीड़िता को न्याय दिलाने एवं सरकार तक पीड़िता की बात पहुंचाने के लिए पूर्व सी एम श्री शिवराज सिंह चौहान ने सी एम हाउस का घेराव किया तब भी अमित वहां पर मौजूद थे l भोपाल की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अमित चौहान ने ऐसा कोई दरवाज़ा नहीं छोड़ा जहाँ से भी इस केस में थोड़ी सी भी मदद मिल सकती थी इसी सिलसिले में अमित चौहान ने मध्य प्रदेश के महामहिम श्री लालजी टंडन से पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की और अंत में भगवान् की कृपा और श्री अमित चौहान के अथक प्रयासों से राज्य सरकार ने भोपाल की इस बेटी,12 वर्षीय बालिका की  दुष्कर्म एवं हत्या की जांच  सीबीआई  से करने का फ़ैसला और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 07 अक्टूबर 2020 को केस केन्दीय जांच एजेंसी को सौंपने की सिफारिश की और भोपाल वासियों को अब उम्मीद है कि जल्द ही भोपाल की इस बिटिया को न्याय मिल सकेगा और श्री अमित चौहान का समाज सेवा का एक और सपना पूरा हो सकेगा l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...