Wednesday, October 7, 2020

ज़ारी हुआ मिर्ज़ापुर 2' का  ट्रेलर, दर्शकों की जुबां पर चढ़ते जा रहे डायलॉग्स l

'मिर्ज़ापुर 2'  को लेकर दर्शकों का इंतेज़ार ख़त्म हो गया है, 'मिर्ज़ापुर 2' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है और यह दर्शकों को बहुत पसंद आया है l रिलीज़ के मात्र 2 घंटे के अंदर यूट्यूब पर 2.5 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं।'मिर्ज़ापुर 2' के डायलॉग्स भी दर्शकों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ फेमस डायलॉग्स जो अभी से दर्शकों की जुबां पर चढ़ गए हैं : -


1. जो आया है, वो जाएगा भी... बस मर्जी हमारी होगी- कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी)


2. गद्दी पर चाहे हम रहें या मुन्ना, नियम सेम होगा- कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी)


3. हम एक नया नियम एड कर रहे हैं... मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठने वाला कभी नियम बदल सकता है- मुन्ना त्रिपाठी ( दिव्येंदु शर्मा)


4. आप ही का मन था, आपकी बेटी मिर्ज़ापुर पर राज करे। बड़ी ना सही, लेकिन छोटी करेगी।- गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी शर्मा)


5 . शेर के मुंह को खून लग चुका है- बाबू जी ( कुलभूषण खरबंदा)


6 . शेर की उम्र ज्यादा है, लेकिन बूढ़ा नहीं हुआ अभी तक- बीना त्रिपाठी (रशिका दुग्गल)


7 . अब हमको बदला भी लेना है और मिर्ज़ापुर भी- गुड्डू पंडित (अली फज़ल)


डायलॉग्स  सुनकर तो ऐसा लगता है कि मिर्ज़ापुर 2 भी मिर्ज़ापुर 1 की तरह तहलका मचा देगी l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...