भोपाल । दुघर्टनाओं पर लगाम लगाने और ट्रैफिक मे सुधार के लिए भोपाल के जहांगीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग एंव रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) को सरकार संचालनालय बनाने जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में मंगलवार को पीटीआरआई में यह बात कही।नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके साथ ही मुरैना में एक और इसी तरह का ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी भी एक्सीडेंट में पहला घंटा अहम होता है। इसे गोल्डन आवर्स कहा जाता है। अब प्रदेश में एक्सीडेंट में घायल की मदद करने वाले से पुलिस पूछताछ नहीं करेगी। मददगार अगर बयान देना चाहेगा, तो ही पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। उसे बयान देने के लिए मजबूर नहीं करेगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि एक्सीडेंट होने पर घायल के लिए पहला घंटा सबसे महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में अगर कोई मदद करता है, तो पुलिस ने उसे बयान नहीं ले सकती है। प्रदेश में पुलिस को एक्सीडेंट के मामलों में अधिकांश सूचनाएं अस्पताल से मिलती हैं। साधारण तौर पर पुलिस एक्सीडेंट के मामलों में खानापूर्ति करते हुए चालक द्वारा तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना लिखकर केस बना देती है। घायल के बयान पर ही मामला बन जाता है। इसी कारण लगातार एक्सीडेंट होने के बाद भी वहां पर सुधार नहीं हो पाते। संचालनालय बनने से इस पर कार्य किया जा सकेगा, जिससे ट्रैफिक इंजीनियरिंग पर भी कार्य हो सकेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 30 दिसम्बर 2023 को अयोध्या में रहेंगे। मोदी यहां 8 किमी लंबा रोड शो करेंगे, साथ ही साथ वो यहाँ पर अयोध्...
-
ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े...
No comments:
Post a Comment