Monday, November 23, 2020

फिलहाल राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे l

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात 8 बजे राज्य की जनता को संबोधित करते हुए साफ किया कि वह फिलहाल राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं, लेकिन स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतनी है। इसलिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में भीड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा,'कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है। पश्चिम (महाराष्ट्र) ने कोरोना संकट को अधिक गंभीरता से लिया है। पहली की तुलना में कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर एक सुनामी है।' मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए कहा,'बिना मास्क के इतने लोग क्यों घूम रहे हैं? इस तरह वे अपनी और अपने परिवार के लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। राज्य में स्कूल खुलने वाले हैं, लेकिन लोगों में डर है। हमने सतर्क रहते हुए राज्य में कोरोना के केस कर किए हैं और अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है। मैं राज्य में लॉकडाउन नहीं करना चाहता।'


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...