Wednesday, November 4, 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर लांच किया Paytm ने अब क्रेडिट कार्ड l

Paytm ने अब क्रेडिट कार्ड बिज़नेस में भी उतरने का फ़ैसला किया है l Paytm ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है l Paytm SBI कार्ड दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है - Paytm SBI और Paytm SBI Card SELECT है l ये दोनों कार्ड्स VISA प्लैटफॉर्म पर लांच होंगे l पेटीएम के मुताबिक़ क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह ऐप से मैनेज किया जा सकेगा l Paytm SBI Card SELECT के साथ Paytm First की मेंबर्शिप फ्री मिलेगी l इसके साथ ही 750 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा l Paytm SBI Card के साथ Paytm First की मेंबर्शिप मिलेगी l Paytm पर 5% का कैशबैक मिलेगा, इनमें मूवी टिकट्स, पेटीएम मॉल शॉपिंग और ट्रैवल टिकट शामिल होंगे साथ ही साथ बस, ट्रेन और फ़्लाइट टिकट पर भी कैशबैक मिलेगा l Paytm ऐप से मोबाइल रिचार्ज, युटिलिटी बिल्स पेमेंट करने पर 2% का कैशबैक दिया जाएगा l दूसरे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ट्रांजैक्शन पर 1% तक का कैशबैक मिलेगा l Paytm SBI Card और Paytm SBI SELECT कार्ड के लिए पेटीएम ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं l Paytm SBI Card के लिए सालाना 499 रुपये लगेंगे, जबकि Paytm SBI Card SELECT के लिए 1,499 रुपये सालाना लगेंगे l Paytm क्रेडिट कार्ड के दो कलर वेरिएंट्स होंगे जिनमें से कस्टमर्स एक चुन सकते हैं l कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक का साइबर फ़्रॉड इंश्योरेंस भी दिया जाएगा l कंपनी ने कहा है कि इस कार्ड को वन टच ऐक्सेस किया जा सकता है l ऐप के ज़रिए इसे ब्लॉक या अन ब्लॉक आसानी से कर सकते हैं l ऐप से ही क्रेडिट लिमिट भी मैनेज कर सकेंगे l



No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...