Wednesday, November 4, 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर लांच किया Paytm ने अब क्रेडिट कार्ड l

Paytm ने अब क्रेडिट कार्ड बिज़नेस में भी उतरने का फ़ैसला किया है l Paytm ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है l Paytm SBI कार्ड दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है - Paytm SBI और Paytm SBI Card SELECT है l ये दोनों कार्ड्स VISA प्लैटफॉर्म पर लांच होंगे l पेटीएम के मुताबिक़ क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह ऐप से मैनेज किया जा सकेगा l Paytm SBI Card SELECT के साथ Paytm First की मेंबर्शिप फ्री मिलेगी l इसके साथ ही 750 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा l Paytm SBI Card के साथ Paytm First की मेंबर्शिप मिलेगी l Paytm पर 5% का कैशबैक मिलेगा, इनमें मूवी टिकट्स, पेटीएम मॉल शॉपिंग और ट्रैवल टिकट शामिल होंगे साथ ही साथ बस, ट्रेन और फ़्लाइट टिकट पर भी कैशबैक मिलेगा l Paytm ऐप से मोबाइल रिचार्ज, युटिलिटी बिल्स पेमेंट करने पर 2% का कैशबैक दिया जाएगा l दूसरे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ट्रांजैक्शन पर 1% तक का कैशबैक मिलेगा l Paytm SBI Card और Paytm SBI SELECT कार्ड के लिए पेटीएम ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं l Paytm SBI Card के लिए सालाना 499 रुपये लगेंगे, जबकि Paytm SBI Card SELECT के लिए 1,499 रुपये सालाना लगेंगे l Paytm क्रेडिट कार्ड के दो कलर वेरिएंट्स होंगे जिनमें से कस्टमर्स एक चुन सकते हैं l कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक का साइबर फ़्रॉड इंश्योरेंस भी दिया जाएगा l कंपनी ने कहा है कि इस कार्ड को वन टच ऐक्सेस किया जा सकता है l ऐप के ज़रिए इसे ब्लॉक या अन ब्लॉक आसानी से कर सकते हैं l ऐप से ही क्रेडिट लिमिट भी मैनेज कर सकेंगे l



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...