Wednesday, December 2, 2020

जल्द बिकने वाली है अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल, खरीदने के लिए छह कंपनियों ने लगाई बोली l

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल को कर्ज देने वाली कंपनियों ने इसकी बिक्री की तैयारी शुरू कर दी है l इन कंपनियों को रिलायंस कैपिटल में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी रखने वाली छह कंपनियों की बोलियां मिली हैं l कंपनियां रिलायंस कैपिटल के इंश्योरेंस बिजनेस, एसेट री-कंस्ट्रक्शन और सिक्योरिटीज ब्रोकरेज में हिस्सेदारी खरीदेंगी l कमोडिटी एक्सचेंज में रिलायंस कैपिटल की एक हिस्सेदारी को भी ये कंपनियां खरीदेंगीं l बिक्री से मिले पैसे से कर्जदाता बैंक अपने कर्ज की रिकवरी करेंगे l बैंकों ने कहा है कि रिलायंस कैपिटल की हिस्सेदारी खरीदने के लिए स्ट्रेटजिक और फाइनेंशियल इनवेस्टर की ओर से दिलचस्पी दिखाई गई है l बैंकों को कम से कम छह ऐसे प्रस्ताव मिले हैं l रिलायंस कैपिटल ने हाल में स्टॉक एक्सचेंजों को एक सूचना भेज कर रहा है कि अगस्त, 2020 में इस पर 19,805 करोड़ रुपये का कर्ज है l कंपनी का 93 फीसदी कर्ज बॉन्ड के तौर पर हैं, जो कंपनी ने जारी किए थे l



No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...