आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में अहम भूमिका निभा रही स्व-सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शासन-प्रशासन द्वारा निरंतर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में होशंगाबाद जिले में अनूठी पहल करते हुए कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह के निर्देशन में स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय को बढ़ावा देने के लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्टाल उपलब्ध करवाया गया है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने बुधवार 2 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विक्रय स्टॉल का भ्रमण किया एवं समूह की महिलाओं से चर्चा कर, निर्मित उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की एवं अन्य शासकीय कार्यालयों में भी समूह के स्टाल लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जिला पंचायत सीईओ एवं जिला प्रबंधक आजीविका मिशन को निर्देशित किया कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका को सुदृढ़ करने के लिये बैंक लिंकेज बढ़ाएं। स्कूल यूनिफार्म बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर समूह की महिलाओं को दें एवं इसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु मैदानी स्तर पर लगातार निगरानी की जाए। समूह की महिलाओं को मार्केट लिंकेज, नॉलेज लिंकेज और बैंक लिंकेज की जानकारी देते हुए लाभान्वित करने के प्रयास करें। ग्राम जासलपुर के सरस्वती स्व-सहायता समूह एवं आजीविका स्टोर संचालन कर रही संगीता कटारे ने बताया की कलेक्टर परिसर में आजीविका स्टोर लगाने से हमारे स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाये गए उत्पादो की अच्छी बिक्री हो पा रही है, साथ ही हमारे उत्पादों को पहचान भी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि स्व-सहायता समूहों के लोकल उत्पादों को आमजन द्वारा पसन्द किया जा रहा है, इन उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 30 दिसम्बर 2023 को अयोध्या में रहेंगे। मोदी यहां 8 किमी लंबा रोड शो करेंगे, साथ ही साथ वो यहाँ पर अयोध्...
-
ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े...
No comments:
Post a Comment