Sunday, December 20, 2020

रूस के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का कोई मुकबला नहीं , 400 किलोमीटर दूर तक टारगेट को भेदने सकता l

भारत और चीन समेत पांच देशों ने रूस के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को खरीदने का करार किया हैरूस का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम अमेरिका के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है।भारत ने 2018 में रूस से  S-400 की डील 5.43 अरब डॉलर मे की थी और इस डील के लिए भारत एडवांस पेमेंट भी कर चुका है तब अमेरिका ने इस पर नाराजगी जताई थी। लेकिन, इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कर पाया, क्योंकि भारत ने साफ कर दिया था कि वह अपनी रक्षा जरूरतों को हर कीमत पर पूरा करेगा। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के सीनियर रिसर्चर सिमॉन वाइजमैन ने ‘अलजजीरा’ से कहा- इस एयर डिफेंस सिस्टम का कोई मुकाबला नहीं। अमेरिका के पास भी इतना एडवांस्ड सिस्टम नहीं है। लेकिन, यह भी सच है कि हर देश इसे नहीं खरीद सकता। क्योंकि, S-400 बेहद महंगा है। इसके राडार 600 किलोमीटर की दूरी तक सर्विलांस (निगरानी) कर सकते हैं। इसकी मिसाइलें 400 किलोमीटर दूर तक टारगेट को मार गिराएंगी। यह ऑल इन वन एयर डिफेंस सिस्टम है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

अबकी बार, एक बार फिर से ट्रंप सरकार', अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का किया ऐलान

अमेरिका में एक बार फिर ट्रम्प की सरकार बनने जा रही l  अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का ऐलान कर दिया है l