Sunday, May 23, 2021

पिछले 24 घंटे में 3375 नए कोरोना केस , संक्रमण दर भी घटकर 4% हुई ।

 मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण अब काबू होता दिखाई दे रहा है। पिछले 15 दिनों से हर दिन मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 3 हजार 375 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण दर भी घटकर 4% हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के मुताबिक यह 3% होना चाहिए। तब यह माना जाएगा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया है। प्रदेश में संक्रमण दर भले ही कम हो रही है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। सरकारी रिकार्ड में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की पहली लहर का पीक सिंतबर और अक्टूबर माह में आया था। इन दो माह में कोरोना से 1532 लोगों की मौत हुई थी। जबकि दूसरी लहर की पीक मई माह में आया। इस माह 22 मई तक 1840 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक 7,558 मौतें हो चुकी हैं। इसमें 22 मई को हुई 75 मौतें भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा सागर में 10 मौते दर्ज की गई। जबकि जबलपुर में 9, जबलपुर में 7, इंदौर में 6 और भोपाल में 4 मौतें होना बताया गया है। अप्रैल में 1,720 मौतें हुई, जो कुल मौतों का 24% है। जबकि मई माह में अब तक 1,840 मौतें कोरोना से हो चुकी है। मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 57,766 हो गई है। 10 मई को प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस थे। पिछले 24 घंटे में 7,587 मरीजों ठीक हुए हैं। कुल ठीक होने वालों का आंकड़ा अब 6 लाख 99 हजार 014 हो गया है, जबकि संक्रमितों की संख्या 7 लाख 64 हजार 338 हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

अबकी बार, एक बार फिर से ट्रंप सरकार', अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का किया ऐलान

अमेरिका में एक बार फिर ट्रम्प की सरकार बनने जा रही l  अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का ऐलान कर दिया है l