मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरण पाँच हजार से कम हो गए हैं। प्रदेश के 40 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम हो गई है, वहीं 9 जिलों में यह पाँच प्रतिशत से भी कम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में पिछले कुछ दिनों से प्रकरण कम नहीं हो रहे हैं, वहाँ क्षेत्रवार रणनीति बनाकर तथा किल कोरोना अभियान एवं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कर संक्रमण की चेन तोड़ी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें इस माह के अंत तक प्रदेश के सभी जिलो में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के हरसंभव प्रयास करने हैं, जिससे आगामी माह से जन-जीवन सामान्य करने की दिशा में प्रयास किए जा सकें। प्रभारी मंत्रियों के निर्देशन में सभी प्रभारी अधिकारी अपने जिले में एरिया स्पेसिफिक रणनीति बनाकर उसे सख्ती से लागू करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वी.सी. में मंत्री, प्रभारी अधिकारी तथा सभी संबंधित उपस्थित थे।भोपाल जिले की समीक्षा में पाया गया कि यहाँ भी पिछले कुछ दिनों से 650 से 700 के बीच प्रकरण आ रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि कुछ क्षेत्रों में संक्रमण की चेन नहीं टूटी है। एरिया स्पेसिफिक रणनीति बनाकर कार्य किया जाए तथा संक्रमण की चेन तोड़ी जाए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, दूसरे नंबर पर गौतम अडाणी
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के ख़िताब पर मुकेश अम्बानी का क़ब्ज़ा बरक़रार है । हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन म...

-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment