Thursday, May 20, 2021

कोरोना टेस्टिंग का नया अभियान शुरू l

 कोरोना नियंत्रण के लिये शहर के नगर निगम जोन में मोबाइल यूनिट के जरिये कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की जाँच शुरू की गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस संबंध में मंगलवार को निर्देश दिये थे। मंत्री श्री सारंग की पहल पर शुरू इन मोबाइल यूनिटों द्वारा जाँच का निरीक्षण करने गुरूवार को स्वयं मंत्री श्री सारंग विभिन्न स्थानों पर पहुँचे। उन्होंने शिव नगर स्थित सिद्धार्थ बौद्ध विहार और शासकीय स्कूल बड़वाई में मोबाइल यूनिट द्वारा लगाए गए कोविड जाँच शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद टीम और मरीजों से चर्चा की। श्री सारंग ने क्षेत्र में सूचना और जन जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक लक्षणों वाले व्यक्तियों को टेस्टिंग करवाने के लिये जागरूक किया जाये। दोनों केन्द्रों पर दोपहर तक प्रारंभिक तौर पर कोई भी पॉजीटिव नहीं पाया गया। क्रमश: 15 और 11 जाँच निरीक्षण के समय तक हुई थी। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि भोपाल में एक नया प्रयोग कर मोबाइल जाँच यूनिट तैयार की गई है। यह लगभग 80 स्थानों पर जायेंगी और प्राथमिक लक्षणों वाले लोगों की जाँच करेगी। हर जोन में केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सूचना पहुँचाने का काम किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर जाँच कर मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है। यूनिट के जरिये टीम हर क्षेत्र में जाकर लोगों की जाँच कर रही है। कई लोग जो फीवर क्लीनिक तक नहीं जाना चाहते, उनके लिये यह कारगर साबित हो रहा है। इससे फीवर क्लीनिक पर दबाव भी कम होगा। जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम के सहयोग से कोविड जाँच शिविर लगाये जा रहे हैं। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री के.व्ही.एस. चौधरी और अपर आयुक्त श्री एम.पी. सिंह उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

अबकी बार, एक बार फिर से ट्रंप सरकार', अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का किया ऐलान

अमेरिका में एक बार फिर ट्रम्प की सरकार बनने जा रही l  अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का ऐलान कर दिया है l