Thursday, June 24, 2021

Infosys का 9200 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक 25 जून से शुरू होगा l

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) का शेयर बायबैक प्लान (Share Buyback Plan) 25 जून 2021 से शुरू हो रहा है l कंपनी इसमें 1,750 रुपये प्रति शेयर की अधिकतम कीमत पर 9,200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी l शेयर बायबैक के लिए कंपनी के बोर्ड और शेयरधारकों से मंजूरी मिल चुकी है l इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) के जरिये ओपन मार्केट से कंपनी के इक्विटी शेयर्स के बायबैक के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिये जानकारी दी है l शेयर बायबैक के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital) को मैनेजर नियुक्त किया गया है l कंपनी ने बताया है कि अगर शेयर्स को मैक्सिमम बायबैक प्राइस से कम प्राइस पर खरीदा जाता है तो बायबैक किए जाने वाले इक्विटी शेयर्स की वास्तविक संख्या अधिकतम बायबैक शेयर्स से ज्‍यादा हो सकती है l हालांकि, यह अधिकतम बायबैक आकार का विषय होगी l बायबैक के लिए फंड का इंतजाम कंपनी के पास मौजूद रिजर्व से होगा l इंफोसिस के बोर्ड ने अप्रैल 2021 में 15,600 करोड़ रुपये के कैपिटल रिटर्न का सुझाव दिया था l 

इसमें 6,400 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश (Final Dividend) और 9,200 करोड़ रुपये के शेयर्स का ओपन मार्केट से बायबैक शामिल था l बता दें कि मार्च 2021 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 17.5 फीसदी बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये रहा था l आईटी सर्विसेस कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 14 अप्रैल, जबकि शेयरधारकों ने 19 जून 2021 को शेयर बायबैक की मंजूरी दे दी है l कंपनी 25 जून से शुरू कर 24 दिसंबर तक शेयर बायबैक करेगी यानी अगले 6 महीने तक आप अपने पास मौजूद शेयर कंपनी को बेच सकते हैं l कंपनी ने कहा कि अगर बायबैक की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो जाती है तो इसे पहले ही बंद कर दिया जाएगा l  बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) पर बुधवार को इंफोसिस का शेयर 0.59 फीसदी लुढ़ककर 1,502.85 रुपये पर बंद हुआ l

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...