Monday, June 28, 2021

मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह से लगने लगेंगी इंजीनियरिंग की क्लासेज़ l

सरकार ने एमपी में तकनीकी शिक्षा के कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है।सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा तय किया गया कि तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में नये सेशन की शुरुआत  2 अगस्त से होगी ।   फ़र्स्ट सेमेस्टर को छोड़कर थर्ड, फ़िफ़्थ और सेवेन्थ सेमेस्टर की क्लैसेज़ 2 अगस्त से स्टार्ट हो जाएँगीं। फ़र्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएँ 15 सितम्बर से स्टार्ट होंगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष डिप्लोमा की कक्षाएँ 17 अगस्त से, आई.टी.आई की द्वितीय वर्ष की कक्षाएँ 12 जुलाई से और आई.टी.आई की प्रथम वर्ष की कक्षाएँ 16 अगस्त से आरंभ होंगी। प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग में प्रवेश जेईईई मेन्स तथा मध्यप्रदेश हायर सेकेण्डरी बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा। प्रथम वर्ष डिप्लोमा में प्रवेश के लिए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम को आधार माना जाएगा। आई.टी.आई की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और शैक्षणिक परिसरों में कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुसरण अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाए। जिनका वैक्सीनेशन नहीं होगा, उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।






No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...