Tuesday, June 22, 2021

अगले कुछ महीनों में फ़िर से उड़ान भर सकती है जेट एयरवेज l

 जेट एयरवेज अगले कुछ महीनों में उड़ान भरने की तैयारी में है। कंपनी के नए ओनर कालरॉक-जालान कंसोर्टियम स्लॉट उपलब्धता के लिए सरकार से बातचीत भी कर रही है। उम्मीद है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (NCLT) अप्रुवल के 6 महीने बाद कंपनी फ्लाइट्स शुरू कर सकती है। बिजनेस चैनल CNBC -TV18 के मुताबिक एयरलाइन कंपनी नए एयरक्राफ्ट के लिए बोइंग और एयरबस जैसी बड़ी कंपनियों से बातचीत कर रही है। दरअसल, जेट एयरवेज की योजना सभी 11 एयरक्राफ्ट को फ्लीट से रिटायर करने की है। इसकी जगह नए फ्यूल क्षमता वाले एयरक्राफ्ट को लीज पर लेने की तैयारी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हर एयरक्राफ्ट के लिए 50-75 एंप्लॉई की हायरिंग कर सकती है। बता दें कि कंपनी का कामकाज बंद होने के बाद उसके स्लॉट दूसरे एरलाइंस को दे दिए गए थे। bankruptcy court में हाल में दाखिल किए गए हलफनामे में MCA और DGCA ने कहा था कि स्लॉट मांगने के लिए जेट एयरवेज इतिहास का हवाला नहीं दे सकती है। सरकार और DGCA ने कहा था कि स्लॉट का आवंटन इसके लिए निर्धारित नियमों और गाइडलाइंस के मुताबिक ही होगा।बिजनेस स्टैंडर्ड की एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 30 एयरपोर्ट्स ने Kalrock-Jalan consortium को जेट एयरवेज के लिए 170 जोड़े स्लॉट्स की उपलब्धता का आश्वासन दिया है। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...