स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज शाम 4 बजे सिंगल क्लिक से 10वीं का रिजल्ट कर दिया है । प्रदेश में पहली बार 10वीं क्लास में एक भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ। इस साल करीब साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे । इसमें से 3 लाख 56 हजार 582(39%) फर्स्ट, 3 लाख 97 हजार 762 (43.50%) सेकेंड और 15 हजार 871 (17.48%) छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। हालांकि जो भी बच्चे इस रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे आगामी विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह विशेष परीक्षा 1 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
अपना रिजल्ट जानने के लिए नीचे दीं गयी लिंक पर क्लिक करें -
https://mpbse.mponline.gov.in/Result/Index?crslttenc=4w5ZtnSWGE2apIFLr3QjxLIBSBKYMeOhbKXWxcxc=
No comments:
Post a Comment