युवा और अनुभव की लड़ाई का भी साक्षी बना विंबलडन 2021 (Wimbledon 2021) के मेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल
विंबलडन 2021 (Wimbledon 2021) के मेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल विंबलडन के इतिहास में अब तक हुए रोमांचक मैचों में से एक साबित हुआ l यह सेमीफ़ाइनल युवा और अनुभव की लड़ाई का भी साक्षी बना, जिसमें जीत अनुभव की हुई, जोकि लाज़मी भी था। यह मैच अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहे 22 साल के कनाडाई खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव और 19 बार के ग्रैंड स्लैम नोवाक चैंपियन जोकोविच के बीच हुआ, जिसमें डेनिस शापोवालोव ने नंबर एक पुरुष टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और आसानी से मैच अपने हाथ से नहीं फिसलने दिया।अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहे शापोवालोव ने पूरी ताक़त से जोकोविच को टक्कर दी और कॉपी बुक स्टाइल के कुछ फ़ेमस टेनिस शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन अंत में अनुभव युवा खेल पर भारी पड़ गया और जोकोविच ने सीधे सेटों में मैच 7-6, 7-5, 7-5 से जीतकर सातवीं बार विंबलडन के फाइनल में प्रवेश किया l सर्बिया के नोवाक जोकोविच अभी तक पांच बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप को जीत चुके हैं l फाइनल में उनका मुकाबला इटली के मातेयो बेरेटिनी (Matteo Berrettini) से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में पोलैंड के हुबर्ट हुरकाच को चार सेटों तक चले मुकाबले में हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई l डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी की तारीफ की और मैच के दौरान मिली टक्कर के लिए उनकी सराहना की l जोकोविच ने भी कहा कि स्कोरलाइन इस मैच की असली कहानी बयान नहीं करती l
No comments:
Post a Comment