Friday, July 9, 2021

2021-22 के फ़र्स्ट क्वॉर्टर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9,008 करोड़ रुपये हुआ, कम्पनी में काम करने वालों की संख्या भी पांच लाख के पार l

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में 28.5 फीसद के उछाल के साथ 9,008 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में टीसीएस को 7,008 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। साथ ही साथ कम्पनी की परिचालन से आय भी 18.5 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है और यह वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 38,322 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 45,411 करोड़ हो गयीवित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी को परिचालन से 38,322 करोड़ रुपये की आय हुई थी।साथ ही  कम्पनी में काम करने वालों की संख्या भी पांच लाख से अधिक हो गयी हैआलोच्य तिमाही में कंपनी से रिकॉर्ड 20,409 कर्मचारी जुड़े हैं। TCS के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने एक-दूसरे की मदद के जरिए शानदार व्यवहार का परिचय दिया है। इतना ही नहीं समाज के लिए सार्थक कार्य किए हैं और क्लाइंट्स को पूरे समर्पण के साथ सर्विस उपलब्ध कराया है। उन्होंने एक बयान में कहा, "इस पृष्ठभूमि में हमारा नॉर्थ अमेरिका बिजनेस, BFSI और रिटेल सभी ने काफी अच्छा ग्रोथ दिखाया है। इससे हमारे काम करने के तरीके में लचीलता, हमारे सर्विसेज की प्रासंगिकता और सबसे ऊपर हमारे एसोसिएट्स के जुनून और समर्पण का पता चलता है। " उन्होंने कहा कि वायरस के वेरिएंट्स और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कंपनी आने वाले समय की परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है और कोर मार्केट्स और वर्टिकल्स के मौकों को लेकर आशान्वित है।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...