Thursday, July 22, 2021

कोरोना के कारण भारत समेत दुनिया के 21 देशों में 1 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2021 के बीच 15 लाख से अधिक बच्चों ने खोया अपने माँ बाप को l

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (एनआईडीए) और नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच) की एक     स्टडी के अनुसार भारत समेत दुनिया के 21 देशों में 1 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2021 के दौरान 15 लाख से अधिक बच्चों ने अपने माता-पिता या उन अभिभावकों को खो दिया, जो उनकी देखभाल करते थे। दोनों संस्थाओं का यह संयुक्त अध्ययन मशहूर हेल्थ जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित हुआ है।इस स्टडी में यह बात निकलकर आयी है कि कोरोना के कारण सिर्फ़ भारत में 25,500 बच्चों ने अपनी माँ , और 90,751 बच्चों ने अपने पिता को खो दिया। वहीं, 12 बच्चे ऐसे हैं, जिनके ऊपर से माँ बाप दोनों का साया उठ गया है  रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 2,898 भारतीय बच्चों ने दादा-दादी/नाना-नानी को खो दिया जबकि नौ बच्चों ने दोनों को खो दिया। दुनियाभर में ऐसे बच्चों की संख्या 11.34 लाख है, जिन्होंने माता-पिता या संरक्षक दादा-दादी/नाना-नानी को खो दिया। इनमें 10.42 लाख बच्चों ने मां, पिता या दोनों को खोया। दुनियाभर में 15.62 लाख बच्चों ने माता-पिता में से एक या देखभाल करने वालों में से एक को या साथ रह रहे दादा-दादी/नाना-नानी (या अन्य रिश्तेदार) को खो दिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ग्रेजुएशन डिग्री में लगने वाले टाइम को घटा बढ़ा सकेंगे स्टूडेंट्स: UGC

ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए UGC ने एक नई सुविधा प्रदान की है अब स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा...