Wednesday, July 14, 2021

26 जुलाई से मध्य प्रदेश में शुरू हो सकते हैं स्कूल, पहले चरण में 26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं के स्कूल खुलेंगे। l

मध्य प्रदेश में जल्द ही स्कूल खोले जाएँगे और अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक़ रहा तो 25 या 26 जुलाई से  50% उपस्थिति के साथ स्कूलों में शैक्षणिक कार्य स्टार्ट हो जाएगा।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस बात के संकेत दिए हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के अनुषांगिक संगठन विद्या भारती के कार्यक्रम में CM ने कहा कि 11वीं और 12वीं के 26 जुलाई से 50% की क्षमता से स्कूल खोले जाने के प्रयास किए जाएंगे और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर 15 अगस्त तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो छोटी क्लास के स्कूल भी खोले जाने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति जल्द देने की बात कही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि पहले चरण में 26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं के कॉलेज खोलेंगे। सावधानी जरूरी है इसलिए सप्ताह में दो दिन एक बैच और फिर दो दिन दूसरा बैच आएगा। इसकी पूरी रणनीति हम बना रहे हैं। सभी परिस्थितियों पर नजर रखते हुए जनता ने अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया तो 9वीं और 10वीं, फिर छठवीं से आठवीं और फिर पहली से पांचवीं के स्कूल खोलेंगे।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...